जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : समाज सेवा में अपना योगदान देने वाली महिलाओं को ग्रामीण विकास नागरिक विचार मंच की ओर से सम्मानित किया गया। इस दौरान महिलाओं ने समाज सेवा में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।
शनिवार को मंच की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि रंजना रावत ने राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में नेट बाल की कांस्य पदक विजेता शिवानी देवरानी, शैलेश मटियानी पुरस्कार से सम्मानित लक्ष्मी नैथानी, समाज सेविका सरोजनी कुकरेती, कोरोना काल में गरीबों की सहायता के लिए रूपन नेगी, सामाजिक कार्यकत्र्ता अन्नपूर्णा जोशी, सांस्कृतिक क्षेत्र में रेखा नेगी, शिक्षा के क्षेत्र में रेखा भदोला, जनप्रतिनिधि किरन काला व पशु प्रेमी उर्मिला कंडवाल आदि को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि रंजना रावत ने कहा कि आज महिलाएं कांधे से कांधा मिलाते हुए देश की तरक्की में अपना योगदान दे रही हैं। समाज सेवा के लिए दिया जा रहा महिलाओं का योगदान भी कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए भी प्रेरित किया। इस मौके पर मंच के अध्यक्ष प्रवेश चंद्र नवानी, प्रकाश कोठारी, शिव प्रसाद थपलियाल, रिपुदमन बिष्ट, सूरवीर खेतवाल, नरेंद्र रावत, सुरेंद्र मधवाल, इंदु नौटियाल, चंद्र प्रकाश नैथानी, राकेश लखेड़ा, पीएल खंतवाल, सत्यप्रकाश भारद्वाज, जेपी ध्यानी आदि मौजूद रहे।