जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : काबीना मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल द्वारा दिए गए विवादित बयान के साथ ही विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने मशाल जुलूस निकाला। कहा कि सरकार जनता की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है।
जिला कांग्रेस ने कुंभीचौड़ क्षेत्र में मशाल जुलूस निकाला। प्रदेश कांग्रेस की पूर्व महामंत्री रंजना रावत व वरिष्ठ उपाध्यक्ष बलवीर सिंह रावत के नेतृत्व में रतनपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक के निकट एकत्र हुए। यहां से वे मशालें लेकर जुलूस की शक्ल में कुंभीचौड़ चौराहे में पहुंचे। कुंभीचौड़ चौराहे पर हुई जनसभा में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर क्षेत्र की घोर उपेक्षा का आरोप लगाया। कहा कि एक तरफ प्रदेश के मंत्री पर्वतीय समाज को गाली दे रहे हैं, वहीं जनप्रतिनिधियों की नाकामी के चलते क्षेत्र का विकास भी अवरूद्ध होता जा रहा है, एनएच प्रभावितों को मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। इस मौके पर कुलवंत पुंडीर, भोपाल अधिकारी, शुभम नेगी, प्रदीप नेगी, लक्ष्मी देवी, कमला देवी, मीना देवी, रामेश्वरी देवी, सुनीता देवी मौजूद रहे।