चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ने की एसीपी प्रकरण पर कार्यवाही की मांग
पिथौरागढ़। शिक्षा विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने शिक्षा निदेशक को ज्ञापन देकर एसीपी प्रकरण पर कार्यवाही की मांग की है। इस दौरान कर्मियों ने सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में जिला कार्यकारिणी का अधिवेशन कराने का निर्णय लिया। एसडीएस जीआईसी पिथौरागढ़ में चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ शिक्षा विभाग संगठन की बैठक आरडी पुनेठा की अध्यक्षता में हुई। महामंत्री त्रिलोचन भट्ट ने कहा कि नियमानुसार एसीपी की व्यवस्था बहाल करने को लेकर शिक्षा निदेशक को ज्ञापन दिया गया है। उन्होंने एसीपी प्रकरण पर जल्द निर्णय लेने की बात कही। कर्मियों ने अनुरोध के आधार पर स्थानांतरण पर कार्यवाही, पदोन्नति, अवकाश व चिकित्सावकाश डीडीओ स्तर पर स्वीत कराने की मांग की। कहा जल्द इन मांगों पर निर्णय नहीं लिया गया तो वे आंदोलन की राह पकड़ेंगे। इस दौरान गणेश दत्त जोशी, विक्रम लुंठी, भगवती प्रसाद पाण्डे, चंद्र सिंह, मनोज शाही, माधव, राजदीप, उमेश उपाध्याय, अशोक कोहली, ललित सिंह बिष्ट, दिनेश प्रसाद, गोविंद राज मौजूद रहे।