हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य की मंगलवार को मेला अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया। इससे पहले बैठक में कर्मचारियों की पदोन्नति लेब सहायक, डॉर्क रुम सहायक, ओटी सहायक, कनिष्ठ सहायक के रिक्त पदों पर पदोन्नति, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को पौष्टिक आहार भत्ता दिया जाने और गोल्डन कार्ड सुविधा में सुधार की मांग की गई। प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर वरिष्ठ सलाहकार मूल चंद चौधरी ने बताया कि कर्मचारियों की पदोन्नति 2016 अगस्त में हुई थी लेकिन उसके बाद पदोन्नति नहीं हुई है। तत्कालीन महानिदेशक से समझौता वार्ता में आईपीएचएस मानकों के तहत डॉर्करूम सहायक, ओटी सहायक, लैब सहायक के पदों पर 50 प्रतिशत पदोन्नति करने के हुआ था। इस संबंध में कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है।