हरिद्वार। भेल के सेक्टर चार के सामुदायिक केन्द्र में मंगलवार को सैनी समाज का 45वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती के उपलक्ष्य में उत्साह के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में एजीएम भेल सतीश कुमार सैनी, मनोज सैनी और भाजपा नेता मुनीश सैनी मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से हुई। इसमें समाज के बच्चों ने नृत्य और गीतों से दर्शकों का मन मोह लिया। खेलकूद प्रतियोगिताओं में बच्चों, महिलाओं और बड़ों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग लिया। कार्यक्रम का मंच संचालन विनय कुमार सैनी, किसलय तथा सह-संचालन रविन्द्र सैनी ने किया। इस अवसर पर भेल कार्यकारिणी के अध्यक्ष राजवीर सिंह सैनी, सचिव योगेश सैनी, उपाध्यक्ष मनोज सैनी, सह-सचिव अनूप सैनी और कोषाध्यक्ष कमल सैनी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।