जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सोमवार से अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुरुआत हो चुकी है। पहले दिन दमकल विभाग ने अग्निकांड की घटनाओं के दौरान शहीद हुए कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही शहर में रैली निकालकर लोगों को आग से बचाव के प्रति जागरुक किया। टीम ने राहगीरों को अग्नि सुरक्षा से संबंधित प्रचार सामग्री भी बांटी। साथ ही कहीं भी आग की घटना होने पर इसकी सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को देने की अपील की।
बीईएल रोड स्थित दमकल कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह व अन्य अधिकारियों ने अग्निकांड की घटनाओं के दौरान शहीद हुए कर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान दमकल कर्मियों ने आमजन को जानकारी दी कि गर्मी का मौसम शुरू होते ही आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगती है। अग्निशमन अधिकारी रमेश चंद्र गौतम ने बताया कि आमजन को आग से होने वाली घटनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए अग्निशमन विभाग की ओर से सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। बताया कि अभियान के तहत क्षेत्रों में आग से बचाव के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाता है। साथ ही स्कूलों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर जागरूकता संबंधी कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। कहा कि अभियान के तहत औद्योगिक संस्थानों व अन्य प्रतिष्ठानों में जाकर अग्निशमन यंत्रों की भी जांच की जाएगी। साथ ही स्कूली बच्चों के साथ मिलकर भी जगह-जगह जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे।