जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत गाड़ीघाट तिराहे के समीप एक घर में बिजली के मीटर में आग लग गई। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। भवन के आसपास कई अन्य घर भी थे जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
सोमवार दोपहर भवन स्वामी कुसुम बुटोला अपने घर के कमरे में थी। इसी दौरान उन्हें सीढ़ियों के समीप से धुंआ निकलते हुए दिखाई दिया। जैसे ही वह दरवाजा खोलकर बाहर निकलती तो सीढ़ी से सटी दीवार में लगे विद्युत एमसीबी बोर्ड पर आग की लपटें निकल रही थी। भवन से बाहर निकलते हुए उन्होंने घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी। सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग ने विद्युत लाइन को काटा और उसके बाद आग पर काबू पाया। यदि समय पर आग को काबू नहीं किया जाता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। दरअसल, जिस भवन में आग लगी हुई थी, उसके आसपास भी कई भवन बने हुए हैं। ऐसे में एक बड़ा हादसा होने से बच गया।