कोटद्वार-पौड़ी

गढ़वाल विवि में पर्यावरण दिवस पर चलाया स्वच्छता अभियान

Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विभिन्न पर्यावरणीय कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल की अध्यक्षता में वेबिनार का आयोजन किया गया। साथ ही विश्वविद्यालय के चित्रा गार्डन तथा चौरास परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही एनएसएस, एनसीसी एवं अन्य छात्र-छात्राओं के द्वारा विवि परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। वेबिनार में बतौर मुख्य वक्ता जीबी पंत हिमालय पर्यावरण संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. जेसी कुनियाल ने विस्तृत व्याख्यान दिया। उन्होंने चित्रात्मक प्रस्तुतीकरण से हिमालय के पर्यावरण के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हुए कहा हिमालयी क्षेत्रों में लगातार खराब हो रहे पर्यावरण को बचाये रखने के सुझाव दिए। वेबिनार में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी ने कहा कि पर्यावरण आज चिंता का विषय बनता जा रहा है और पर्यावरणीय क्षति का परिणाम विश्व स्तर पर घट रही घटनाओं से प्रत्यक्ष रूप से दिख रहा है। मौके पर प्रो. बी.पी. नैथानी, प्रो. एससी नैनवाल, डॉ. ओके बेलवाल, डॉ. ममता आर्य, डॉ. राकेश नेगी, डॉ. कपिल पंवार, डॉ. नरेश कुमार मौजूद रहे। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *