जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अग्निशमन सेवा सप्ताह के तहत अग्निशमन कर्मियों ने कार्यालय व आवास परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान कर्मियों ने पूर्व में लगाए गए पौधों की निराई-गुड़ाई कर उनके संरक्षण का संकल्प लिया।
अग्निशमन विभाग की ओर से अग्निशमन सेवा सप्ताह अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत कर्मी व अधिकारी क्षेत्र में जागरूकता रैली निकालने के साथ ही आमजन को भी आग से बचाव के तरीके बता रहे हैं। अभियान के तहत कर्मियों ने बीईएल रोड स्थित अग्निशमन कार्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया। अग्निशमन अधिकारी रमेश चंद्र गौतम ने वन कर्मियों को वन पर्यावरण के संरक्षण महत्व के बारे में बताया। कहा कि धरती पर जीवन को बचाने के लिए हमें पर्यावरण पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस दौरान कर्मियों को जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का भी संकल्प लिया।