महाविद्यालय परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान

Spread the love

जयन्त प्रतिनधि।
कोटद्वार: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के राष्ट्रीय सेवा योजना के पांचवें एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वयं सेवियों ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।
कैंप का आरंभ एन.एस.एस सॉन्ग, राष्ट्रगान तथा स्वयंसेवियों द्वारा व्यायाम के साथ किया गया तत्पश्चात स्वयंसेवियों द्वारा महाविद्यालय प्रांगण एवं एन.एस.एस कार्यालय की साफ-सफाई की गई इसके पश्चात बौद्धिक सत्र का आयोजन हुआ जिसमें स्वयंसेवियों ने पर्यावरण प्रदूषण तथा इंटरनेट के लाभ व दुष्प्रयोग विषय पर विचार व्यक्त किये साथ ही अपने वर्षभर के एन.एस.एस के अनुभव साझा किये। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार द्वारा स्वयंसेवियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण एवं आपदा प्रबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ संतोष कुमार गुप्ता ने स्वयंसेवियों को अनुशासन में रहकर राष्ट्र एवं समाज सेवा के लिए प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ रोशनी असवाल द्वारा स्वयंसेवकों को आगामी सात दिवसीय विशेष शिविर हेतु मार्गदर्शन किया गया, इस अवसर पर बड़ी संख्या में एनएसएस के स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *