नई टिहरी : विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को जिलेभर में श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए डीडीओ मोहम्मद असलम ने बताया कि जिले के सभी कार्यालयों, तहसीलों और ब्लॉकों में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 5 जून को क्लीनलीनेस ड्राइव चलाई जाएगी। इसके तहत शाम 4 बजे से सभी कार्मिक श्रमदान कार्यक्रम चलाएंगे। उन्होंने सभी कर्मियों से श्रमदान के फोटोग्राफ्स व वीडियो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय के व्हाट्सऐप नंबर पर भेजने को कहा है। (एजेंसी)