कोटेश्वर परियोजना में स्वच्छता पखवाड़ा शुरू
नई टिहरी। टीएचडीसी की कोटेश्वर परियोजना में स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत की गई। यह पखवाड़ा आगामी 31 मई तक चलेगा। पखवाड़े के शुरूआत पर परियोजना महाप्रबंधक अनिरुद्ध कुमार विश्नाई ने कार्मिकों
का स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए संबोधन में कहा कि सफाई जीवन का अहम हिस्सा है। इसे अपने कार्यस्थल पर भी बनाये रखें। विश्नोई ने अपील करते हुए कहा कि हम सबको भारत सरकार के इस स्वछता
अभियान को सफल बनाने के लिए एक संलल्प के साथ अपने घर से लेकर कार्यस्थल तक निरंतर जारी रखना है। अन्य लोगों को भी इस मुहिम में शामिल करते हुए जन जागरूकता अभियान चलाना है। बताया कि
स्वछता पखवाड़े के दौरान विभिन्न कार्यकर्मों का आयोजन भी किया जाना है। जिसमें स्वच्छता जागरूकता से सम्बन्धित बैनर एवं पोस्टरों को विभिन्न स्थानों पर लगाना, प्रमुख स्थानों एवं बाजारों में सिंगल यूज
प्लास्टिक पर रोक लगाने एवं जन जागरूकता बढ़ाने के लिए पोस्टर, वॉल पेंटिंग करना, परियोजना स्थलों के नजदीक औषधालयों के आस-पास स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। इस मौके अपर महा प्रबंधक एचके
जिंदल, अपर महाप्रबंधक डा नवनीत किरण, बीएस पुंडीर, एसएस राणा, आरडी ममगाई आदि मौजूद रहे।