स्वच्छता मानव जीवन का अभिन्न अंग
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : गंगा दर्शन बैंड के आस-पास एसडीएम अजयवीर सिंह व स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर डा. बीपी नैथानी ने पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान के दौरान पार्क के आस-पास के स्थानों पर बिखरी गंदगी को साफ किया गया। इस मौके पर लोगों को स्वच्छता रखने के लिए जागरूक भी किया गया।
इस मौके पर एसडीएम अजयवीर सिंह ने कहा कि शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के उद्देश्य से स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता सबके लिए जरूरी है। इसलिए लोगों को खुद अपने घर तथा आस पड़ोस की सफाई पर ध्यान देना चाहिए। स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर डा. बीपी नैथानी ने कहा कि पॉलीथिन का प्रयोग रोक कर हम प्रदूषण को कम कर सकते हैं। पॉलीथिन के चलते मृदा प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है, जो आने वाले समय में काफी घातक साबित होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता मानव जीवन का अभिन्न अंग है। ऐसे में हमें इसे लेकर हमेशा सचेत रहने की जरूरत है। स्वच्छता अपनाकर हम कई तरह की बीमारियों को मात दे सकते हैं।