स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : गढ़वाल विवि के पौड़ी परिसर में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत परिसर में स्वच्छता के संबंध में विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान जगह-जगह फैले कूड़े को एकत्र कर नष्ट किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा. मनोज कुमार ने कहा कि स्वच्छ वातावरण पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के साथ-साथ मानसिक व शारीरिक रूप से भी मनुष्य को स्वच्छ बनाता है। उन्होंने कहा है कि गंदगी सभी बीमारियों की जड़ है और साफ-सफाई रखकर ही इन बीमारियों से बचा जा सकता है। स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता बहुत जरूरी है और स्वच्छता तभी संभव हो सकती है जब सभी लोग इस बारे में पूरी तरह से सजग व जागरूक होंगे। इस मौके पर डा. नीलम नेगी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक छात्र नेता अमन नयाल, छात्र आराधना, दिव्या, निष्ठा, निकिता, प्रतिभा, तनीषा, रिया, शिवानी, अदीबा, आयुष किरण, मोहित नेगी, सागर जोशी आदि शामिल रहे।