सीएम धामी ने किया गार्ड अफ अनर में शामिल समस्त महिला पुलिसकर्मियों को नकद पुरस्कार से सम्मानित
रुद्रप्रयाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को रुद्रप्रयाग में ब्वै, ब्वारी, नौनी कौथिग कार्यक्रम के अवसर पर गार्ड अफ अनर में शामिल समस्त महिला पुलिसकर्मियों अगस्त्यमुनि डिग्री कलेज मैदान में नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ड़ विशाखा अशोक समेत अन्य महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद रहीं।