नई टिहरी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आठ नवम्बर (आज) को प्रतापनगर विधानसभा के तहत तीन अरब की लागत से बनने वाले डोबरा-चांठी पुल का लोकार्पण करेंगे। लोकार्पण को सीएम दोपहर सवा दो बजे डोबरा-चांठी पहुंचकर पुल के लोकार्पण के बाद पौने तीन बजे वापस देहरादून के लिए रवाना होंगे। लगभग 15 साल से निरंतर बन रहे इस पुल के लोकार्पण के साथ ही प्रतापनगर के लगभग तीन लाख की आबादी को इसका लाभ मिलेगा। यहां के लोगों की आवाजाही पुल पर होने के साथ ही जिला मुख्यालय से कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी। सीएम इस मौके पर जिले की कई अहम योजनाओं का भी लोकार्पण करेंगे।