सीएम ने दिए 30 अप्रैल तक चारधाम यात्रा की सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश
उत्तरकाशी। आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर डीएम और अन्य यात्रा से संबंधित अधिकारियों की बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि आगामी 30 अप्रैल तक चारधाम यात्रा की सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कहा कि यात्रा कार्यों के प्रति किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कार्यों में तेजी के साथ गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। सोमवार को सीएम तीरथ सिंह रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से यात्रा से जुड़े विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने कहा कि वे स्वयं कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। उन्होंने सभी सचिवों को निर्देश दिये कि समय-समय पर अपने विभागों की कार्य प्रगति का स्थलीय निरीक्षण करें। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर शीघ्र अवगत कराएं। समस्याओं का उचित समाधान निकाला जाएगा। कहा कि उत्तराखंड के चारधाम देश एवं दुनिया की आस्था का प्रमुख केन्द्र है। चारधाम में श्रद्धालुओं की संख्या में तेजी से वृद्धि होगी। इस हेतु सभी संबंधित विभागीय अधिकारी चारधाम यात्रा शुरू होने से पूर्व सड़कों के सुधारीकरण का कार्य हर हाल में पूर्ण करें। यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए यात्रा मार्गों पर पेयजल, स्वच्छता, साइनेज एवं अन्य आधारभूत सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था हो। यात्रा मार्गों पर वाटर एटीएम की व्यवस्था के लिए जल्द कार्ययोजना बनाई जाय। कहा कि चारधाम यात्रा के दौरान यात्रियों को हेलीकॉप्टर सेवा सुचारू रूप से मिले, इसके लिए ऑनलाइन व्यवस्था सुचारू रखी जाए। टिकट वितरण में पारदर्शिता का विशेष ध्यान रखा जाय। कहा कि केदारनाथ एवं यमुनोत्री में ईसीजी एवं कार्डियोलॉजिस्ट की समय पर तैनाती की व्यवस्था की जाय। ऑक्सीजन, आईसीयू एवं वेंटिलेटर की भी पर्याप्त व्यवस्था रखी जाय। वहीं यात्रा मार्गों पर जो भी वाहन भेजे जायेंगे, उनका फिटनेस टेस्ट जरूर किया जाय। यह सुनिश्चित किया जाय कि यात्रा के दौरान वाहनों एवं यात्रा मार्गों पर होटल में रेट लिस्ट जरूरी लगी हो। बैठक में मुख्य सचिव ओम प्रकाश, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, डीजीपी अशोक कुमार, सचिव अमित नेगी, दिलीप जावलकर, नितेश झा, राधिका झा, पंकज पाण्डेय, कमिश्नर गढ़वाल रविनाथ रमन, डीआईजी गढ़वाल नीरू गर्ग, वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से गढ़वाल मंडल के सभी जिलाधिकारी एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।