सीएमओ ने किया कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार तहसील क्षेत्र में कारोना मरीज की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग एलर्ट हो गया है। जनपद पौड़ी गढ़वाल के मुख्या चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनोज कुमार बहुखण्डी ने कोटद्वार में बनाये गये कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया।
सीएमओ डॉ. मनोज कुमार बहुखण्डी बुधवार को कोटद्वार पहुंचे। राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार में सीएमओ ने प्रमुख अधीक्षक डॉ. वीसी काला से अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने कोरोना मरीजों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद सीएमओ ने गढ़वाल वन मंडल विकास निगम के कौड़िया, कण्वाश्रम स्थित गेस्ट हाऊस और भाबर पॉलटेक्निक कॉलेज में बनाये गये कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। सीएमओ ने बताया कि गढ़वाल वन मंडल विकास निगम के कौड़िया गेस्ट हाऊस में 90 बेड तैयार किये जा रहे है। जिसमें 56 बेड संभावित कोरोना मरीजों के लिए होगें। जबकि 34 बेड हल्के कोरोना लक्षण वाले मरीजों के लिए रिर्जव रखे गये है। गंभीर कोरोना मरीजों को बेस अस्पताल कोटद्वार में भर्ती किया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना को लेकर पूरी तरह से तैयार है।