सीएम से की पैरालंपिक पदक विजेता मनोज को सरकारी नौकरी देने की मांग
रुद्रपुर। विधायक राजकुमार ठुकराल ने देहरादून में सीएम पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर पैरालंपिक पदक विजेता रुद्रपुर निवासी मनोज सरकार को सरकारी नौकरी देने की मांग रखी है। कहा कि मनोज ने टोक्यो में कांस्य पदक जीतकर दुनिया में भारत और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। पीएम मोदी ने भी मनोज की उपलब्धि पर खुशी जतायी है। उन्होंने सीएम से कहा कि राज्य सरकार की ओर से मनोज को सरकारी नौकरी, आर्थिक सहायता और आवास प्रदान किया जाना चाहिये। सीएम ने इस पर उचित निर्णय का आश्वासन दिया। वहीं, विधायक मंत्री धन सिंह रावत से भी मिले और रुद्रपुर महाविद्यालय में जीव विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित विषय शुरू कराने की मांग रखी। इस मौके पर रचित सिंह, चंदन भट्ट और आकाश बठला मौजूद रहे।