सीओ ने किया कोतवाली का अद्र्धवार्षिक निरीक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल जोशी ने कोतवाली का अद्र्धवार्षिक निरीक्षण किया। सीओ ने कोतवाली के मालखाने, हवालात, स्टोर रूम व दस्तावेजों आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीओ ने पुलिस कर्मियों से हथियारों को खोलना, बांधना व उन्हें चलाने की जानकारी ली। सीओ जोशी ने पुलिस कर्मियों को हथियारों की साफ रखने के निर्देश दिए।
गुरूवार को सीओ अनिल जोशी ने कोतवाली के मालखाने में रखे हथियारों के रखरखाव के बारे में जानकारी ली। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों को चेक किया गया। इसके बाद शस्त्रागार, मालखाना, बैरिक, मेस, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे, कम्प्यूटर उपकरणों आदि का निरीक्षण किया। थाने के मालगृह में मौजूद सरकारी सम्पत्ति एवं शस्त्र आदि का भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से अस्लाह/कारतूस की जानकारी लेकर उनकी हैंडलिंग करवाई गई। सीओ ने कोतवाली के पुलिस अधिकारियों और जवानों की समस्याएं सुनी और पूरी निष्ठा के साथ जिम्मेदारी का निर्वहन करने के निर्देश दिए। इसके अलावा मेस में साफ-सफाई और भोजन की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने को कहा। सीओ ने अधिनस्थों को जनता के प्रति अच्छा व्यवहार करने, जनता से प्राप्त शिकायतों/समस्याओं पर प्राथमिकता से कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।