कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में आज 26 अप्रैल को सांय 5 बजे तक खुला रहेगा बाजार, सांय 7 बजे से 3 मई तक लग जाएगा कफ्र्यू

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में सोमवार सात बजे से आगामी 3 मई सुबह 5 बजे तक कफ्र्यू एवं धारा 144 लागू हो गई है। इस दौरान किस पर प्रतिबंध लगाया गया है और किसे कफ्र्यू में छूट दी गई है, यह भी स्पष्ट कर दिया गया है। जबकि आज सोमवार 26 अप्रैल को सभी दुकानें सायं 5 बजे तक खुली रहेगी।
जिला मजिस्टे्रट डॉ. विजय कुमार जोगदंडे कल रविवार को जारी आदेश में जनपद पौड़ी गढ़वाल के नगर निगम कोटद्वार एवं नगर पंचायत जौंक (स्वर्गाश्रम-लक्ष्मणझूला) के क्षेत्रांतर्गत कोविड-19 रेगुलेशन 2020 एवं आपदा अधिनियम के साथ धारा 144 को सोमवार से लागू कर दिया गया है। अपने आदेश में जिलाधिकारी ने इस दौरान लगाये गए कफ्र्यू और धारा 144 के तहत सामान्य गतिविधियों पर प्रतिबंध एवं छूट का विवरण भी दिया है।

कफ्र्यू के दौरान कौन सी दुकानें खुलेंगी
1- फल, सब्जी की दुकानें, डेरी, बेकरी, मीट-मछली (वैध लाइसेंसधारी) की दुकाने, राशन की दुकानें, सरकारी सस्ता गल्ला की दुकानें तथा पशुचारा दुकाने अपरान्ह 2 बजे तक खुली रह सकेंगी।
2-पेट्रोल पंप और गैस आपूर्ति तथा दवा की दुकानें पूरे समय खुली रहेगी।
3-आवश्यक सेवा से जुड़े वाहनों तथा सरकारी वाहनों को केवल ड्यूटी के लिए आवागमन में छूट होगी। सरकारी पहचान पत्र सहित यात्रा अनिवार्य होगा।
4-हवाई जहाज, ट्रेन तथा बस से यात्रा करने वाले व्यक्तियों को आवागमन में छूट होगी।
5-शादी और संबंधित समारोह में प्रवेश करने के लिए बैंकेट हाल/ सामुदायिक हॉल और विवाह समरोह से संबंधित व्यक्तियों/वाहनों की आवाजाही 50 प्रतिशत सीटिंग व्यवस्था के साथ निर्धारित प्रतिबंधों के अधीन छूट रहेगी। समारोह स्थल पर 50 से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं हो सकेंगे।
6-सार्वजनिक हित के निर्माण कार्य चलते रहेंगे तथा उनसे जुडे़ हुए कार्मिक तथा निर्माण सामग्री के वाहनों के आवागमन में छूट रहेगी।
7-निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को रहने/भोजन इत्यादि की व्यवस्था संबंधित ठेकेदार/ संस्था द्वारा निर्माण स्थल पर ही करना होगा।
8-औद्योगिक इकाईयों तथा इनके वाहनों एवं कार्मिकों को आने-जाने की छूट होगी।
9-रेस्टोरेंट और मिठाई की दुकानों से होम डिलीवरी में छूट रहेगी।
10-शव यात्रा से संबंधित वाहनों को छूट रहेगी तथा अंतिम संस्कार में 20 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित नहीं हो सकेंगे।
11-केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार के अधीन समस्त शासकीय तथा अशासकीय कार्यालय (आवश्यक सेवा के कार्यालयों को छोड़कर) बंद रहेंगे।
12-मालवाहक वाहनों के आवागमन में छूट रहेगी।
13-वास्तविक रूप से चिकित्सालय उपचार हेतु जाने वाले व्यक्तियों के वाहनों को आवागमन में छूट होगी।
14- कोविड-19 जॉच एवं टीकाकरण हेतु निकटवर्ती केंद्र तक आवागमन की छूट होगी।
15-पोस्ट ऑफिस तथा बैंक यथा समय खुले रहेंगे।
16-लक्ष्मणझूला क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले पुल/झूला पुलों से केवल व्यापारियों को आवागमन की छूट रहेगी।
17-26 अप्रैल को उक्त स्थानों पर बाजार सांय 05 बजे तक खुले रहेंगे तथा सांय 7 बजे से पूर्व की भांति रात्रि कफ्र्यू लागू रहेगा।
18- जनपद पौड़ी के अन्य स्थानों पर पूर्व आदेश संख्या 46/13-दै.आ. दिनांक 21 अप्रैल 2021 यथावत लागू रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *