मुर्गा चोर गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नर्सरी रोड श्रीनगर से छह बॉयलर मुर्गे चोरी करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
उपनिरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि मामले में मोहम्मद जाहिद की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि चार अप्रैल को उनके चिकन सेंटर से कोई अज्ञात व्यक्ति मुर्गें चोरी कर गया है। बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चोरी के मुर्गों के साथ ग्राम डांग निवासी सुमित को गिरफ्तार किया है।