कमान अधिकारी कर्नल एस पी भट्ट ने दूर की ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक कोटद्वार से सम्बिधित शंकाएं
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। रविवार को पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोटद्वार और गौरव सेनानी संगठन के प्रतिनिधियों द्वारा कमान अधिकारी एस पी भट्ट (सेवानिवृत्त कर्नल) ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक कोटद्वार, की संयुक्त बैठक आयोजित में मांग की गयी कि ईसीएचएस कोटद्वार में कम्पलीट टेस्ट फैसिलिटीज, गाईनिकोलोजिष्ट सहित पूरे डाक्टरों की व्यवस्था बहाल हो, ईसीएचएस में रोगियों को अच्छी नम्बर लगाने की व्यवस्था, दवाई लेने में बड़ी लाइन न हो सही व्यवस्था, पानी- टाइलेट आदि की अच्छी व्यवस्था, पुराने बिलों का क्लेम न जैसे कई मुद्दों पर अपनी बात रखी।
जिसमें कमान अधिकारी एस पी भट्ट सेवानिवृत्त कर्नल ने ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक कोटद्वार द्वारा सैनिकों के वैलफेयर से संबंधित कई बाते सैनिक प्रतिनिधियों के माध्यम से जनता तक पहुंचाने, जनता को जागरूक करने के लिए व प्रतिनिधियों के द्वारा व्यवस्था से सम्बंधित मुद्दों पर अपनी बातों को रखी गई।
उन्होंने कहा ई सी एच एस कोटद्वार एक उपचार केन्द्र है। यहां मरीज के उपचार के पूरी कोशिश की जायेंगी। अगर समस्या गंभीर है तभी रिफर किया जायेगा। जनता इस बात पर जरूर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि हर रोगी को अपनी स्वास्थ्य जांच के लिए शारीरिक रूप से उपस्थित होना पड़ेगा। ताकि कुछ आसामाजिक लोग व्यवस्था का फायदा न उठा सके, सैनिक बैटर्न 75 बर्ष और मातृशक्ति 70 बर्ष रोगी इलाज के लिए ई सी एच एस कोटद्वार में सीधे नम्बर लगा सकते हैं, इमरजेंसी हालात में सैनिक वैटर्न रोगी जिस जगह पर है वहां के नजदीक ई सी एच एस और अपने ई सी एच एस कमांडर को अवश्य ईतलाह करें। ताकि समय पर रोगी को सही उपचार मिल सके। सैनिक वैटर्न अपनी समस्या बताते समय आक्रोश या आवेश में आकर अव्यवस्था न फैलाएं, उससे अच्छा यह कि अपनी समस्या लिखित रूप में जमा करवायें तो निराकरण अवश्य होगा। पूर्व सैनिकों के लिए पूर्णत: मुफ्त इलाज है, सैनिक अन्यत्र अस्पतालों में इलाज न करवायेंगे। ईसी एच एस से पूरी दवाईयां मुफ्त मिलेंगी, दवाई मौजूद न होने पर बाजार से खरीदवाई जायेंगी, बिल जमा करने के बाद पैसे क्लेम हो जायेगा। किसी भी पूर्व सैनिक का बिल क्लेम नहीं होता है, बिल की क्लेम की तारीख सहित लिखित हवाला देते हुए कम्पलेन करें। अवश्य समाधान होगा। पूर्व सैनिक बाहर अस्पतालों में ब्लैंक बिलों में हस्ताक्षर कभी न करें। एक डुप्लीकेट काफी अस्पताल से अवश्य लें तभी हस्ताक्षर करें। उन्होंने कहा पूर्व सैनिक सेवा परिषद द्वारा पूर्व में कम्पलीट जांच रिपोर्ट के लिए एक्सरे, सोनोग्राफी, सीटी स्कैन, एम आर आई मशीन लगवाने की मांग पहले भी की गई है। उस पर काफी हद तक काम चल रहा है। पानी, टाइलेट की अच्छी व्यवस्था के लिए बजट सैंक्शन होने पर जल्दी बना दिया जायेगा। रिफरल केस वाले सोमवार, बुद्ध और शुक्र को 10 बजे तक ईसीएचएस में पहुंच जांय ताकि समय पर सुबिधा मिल सके।
इस अवसर पर कैप्टन सी पी डोबरियाल, बलवान सिंह रावत, सुभाष कुकरेती, गोपाल सिंह नेगी, शूरवीर सिंह खेतवाल, कैप्टेन श्रीधर प्रसाद, कैप्टेन हशवन्त सिह बिष्ट, बीरेंद्र बिष्ट, डी एस रावत, के एस जलाल, उमेश चौधरी, सुरेश रावत, देवेन्द्र सिंह रावत, जगमोहन सिंह रावत आदि उपस्थित रहे।