केदारनाथ में बर्फबारी से बढ़ी ठंड
रुद्रप्रयाग : केदारनाथ में इस बार भी मौसम अनुकूल नहीं लग रहा है। अब जैसे ही यात्रा तैयारियां शुरू हो गई हैं तो दूसरी ओर अभी भी बर्फबारी हो रही है जिससे व्यवस्थाएं जुटाने में परेशानियां हो सकती है। एक ओर डीडीएमए लोनिव के मजदूर बर्फ हटा रहे हैं वहीं दूसरी ओर बदलते मौसम के कारण यहां बर्फबारी भी हो रही है। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में पर्वतीय इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। जबकि, प्रदेश के मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। डीडीएमए के मजदूर लगातार केदारनाथ धाम में आवाजाही के रास्तों, हेलीपैड़ आदि की बर्फ साफ कर रहे हैं। बेस कैंप से केदारपुरी तक आवाजाही के लिए बर्फ हटा ली गई है। कुछ घोड़े-खच्चरों की आवाजाही के लिए भी रास्ता तैयार किया गया है। जिससे अब सामान को गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक पहुंचाया जाएगा। सोमवार रात को केदारनाथ में मौसम खराब हुआ और बर्फबारी हुई। मंगलवार को भी केदारनाथ में मौसम खराब रहा। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। वहीं गौरीकुंड से केदारनाथ तक अब यात्रा तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों से संबंधित सामान की भी आपूर्ति शुरू हो जाएगी। आने वाले कुछ दिनों में बीकेटीसी और यात्रा से जुड़े विभागों की एडवांस टीम भी केदारनाथ पहुंच जाएगी। डीडीएमए के ईई विनय झिंक्वाण ने बताया कि गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक रास्ता आवाजाही के लिए तैयार हो गया है। अब घोड़े-खच्चरों से भी सामान धाम पहुंचना शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि केदारनाथ में अब भी 60 मजदूर बर्फ हटाने में लगाए गए हैं। केदारनाथ में बर्फबारी भी हो रही है जिससे बर्फ हटाने में कुछ दिक्कतें भी पेश आ रही है। (एजेंसी)