चमोली : गैरसैंण नगर के निकट रीठिया वन पंचायत में आग लग गयी है। जिससे चारों ओर धुआं ही धुआं फैल गया है। लोगों ने वन विभाग से आग पर काबू पाने की अपील की है। ग्रामीणों ने बताया कि वन पंचायत के तहद भंकोर बज्योणियां एवं खाल्यू तोक में भयंकर आग लगी हुयी है। जिससे सैकड़ों छोटे पौधे आग की चपेट में आकर जल गये हैं। साथ ही कई पौधे झुलस गये हैं। जंगल की आग से पशु-पक्षी भी मुसीबत में है। इस संबंध में रेंजर प्रदीप गौड़ ने बताया कि वो विभागीय कार्यों के लिए क्षेत्र से बाहर गये हैं। बताया कि वन कर्मियों को आग पर काबू करने के निर्देश दिए हैं। (एजेंसी)