महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने फूंका विवि का पुतला
अधिकांश विद्यार्थियों को फेल करने पर जताया रोष
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: बीए, बीकाम व बीएससी की परीक्षाओं में अधिकांश विद्यार्थियों को फेल करने पर महाविद्यालय के छात्रों का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा। आक्रोशित विद्यार्थियों ने श्री देव सुमन विश्व विद्यालय का पुतला दहन करते हुए दोबारा परीक्षा परिणाम जारी करने की मांग उठाई। इस दौरान छात्रों की समस्या को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी प्राचार्य का घेराव किया। कहा कि जब तक परीक्षा परिणाम दोबारा जारी करने का आश्वासन नहीं मिलता, वह महाविद्यालय में कक्षाओं का संचालन नहीं होने देंगे।
बुधवार को छात्र-छात्राएं महाविद्यालय के प्रवेश द्वार में एकत्रित हुए। यहां विद्यार्थियों ने श्री देव सुमन विश्वविद्यालय के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया। विद्यार्थियों ने कहा कि अगस्त माह में बीए, बीकाम व बीएससी की परीक्षा आयोजित की गई थी। कुछ दिन पूर्व जारी हुए परीक्षा परिणाम में अधिकांश विद्यार्थियों को फेल किया गया है। कहा कि जब तक उन्हें दोबारा कापी की जांच कर परीक्षा परिणाम घोषित करने का आश्वासन नहीं मिलता, वह अपना आंदोलन जारी रखेंगे। इस मौके पर छात्र नेता हिमांशु बहुखंड़ी, हिमांशु डबराल, अतुल भारती, अंकित थपलियाल, सुमित गोयल, अभिषेक अग्रवाल, विजय रावत आदि मौजूद रहे। वहीं, परीक्षा परिणाम जारी करने में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्राचार्या जानकी पंवार का घेराव किया। कहा कि विश्वविद्यालय व महाविद्यालय विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। छात्र हितों की अनदेखी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर जिला संयोजक तरूण ईष्टवाल, नगर मंत्री मयंक विश्नोई, अनुराग थापा, शिवांशु शाह, अतिन रावत, क्षितिज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।