महाविद्यालय के छात्रों को किराए में मिले छूट

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जीएमओयू बसों में विद्यार्थियों को किराए में छूट देने की मांग की है। कहा कि पहाड़ के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिल सकें इसके लिए जीएमओयू को भी अपना योगदान देना चाहिए।
इस संबंध में अभाविप ने जीएमओयू के अध्यक्ष जीत सिंह पटवाल को ज्ञापन दिया। बताया कि जीएमओयू को पहाड़ की रीढ़ कहा जाता है। प्रतिदिन सैकड़ों विद्यार्थी जीएमओयू की बसों में बैठकर कोटद्वार महाविद्यालय में पढ़ने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन, किराया अधिक होने के कारण उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इसके कारण कई विद्यार्थी नियमित कक्षा भी नहीं ले पाते। कहा कि विद्यार्थियों की सुविधा को देखते हुए जीएमओयू को विद्यार्थियों कोे किराए में छूट देनी चाहिए। इस मौके पर नगर मंत्री विकास कुमार, जिला संगठन मंत्री मृदुल भट्ट, जिला सहसंयोजक अनिकेत दुगलचा, अक्षित केष्टवाल, सृष्टि, सिमरन, सार्थक रावत, आयुष त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *