कोटद्वार के कर्नल (रि.) विपिन कुमार अमेरिका में हुए सम्मानित
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : बेहतर समाज सेवा के लिए कर्नल विपिन कुमार (सेनि.) को अमेरिका के ह्रयूस्टन (टक्सास) में सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें टक्सास के महापौर ने दिया।
बदरीनाथ मार्ग निवासी डा. मनोज अग्रवाल ने बताया कि उनके चाचाजी कर्नल विपिन कुमार को 28 जनवरी को उनके 70वें जन्म दिवस पर अमेरिका ह्रयूस्टन के मेयर सिलवेस्ट टर्नर द्वारा सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि कर्नल विपिनि ने अपनी प्रारंभिक से 12वीं तक की शिक्षा कोटद्वार से प्राप्त की। उत्तर प्रदेश बोर्ड की मैरिट में स्थान पाने के कारण उन्हें आईआईटी रुड़की में सीधा दाखिला मिल गया। देशभक्ति के जज्बे में उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में छोड़कर 1974 में सेकेंड लेफ्टिनेंट के पद पर सेना में कमीशन प्राप्त किया। 26 वर्ष तक भारतीय सेना में सेवाएं देने के बाद वे 2000 में सेवानिवृत्त हुए। इस दौरान उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स व टेली कम्यूनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री और मैनेजमेंट में डिप्लोमा प्राप्त किया। इसके बाद वे परिवार सहित अमेरिका में शिफ्ट हो गए। अमेरिका जाने के बाद वे वहां भी विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े और सामाजिक, सांस्कृतिक, विज्ञान, खेलकूद आदि गतिविधियों में व्यस्त हो गए।