कलोनाइजर ने अवैध कलोनी काटी, लोग सुविधाओं को तरसे
रुद्रपुर। जलभराव से निजात की मांग को लेकर वार्ड नंबर एक फुलसुंगी के ष्णा विहार कलोनी और बनखंडी नाथ के लोगों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उन्होंने जलभराव की समस्या के समाधान की मांग करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को देवभूमि व्यापार मंडल गंगापुर के अध्यक्ष सचिन छाबड़ा के नेतृत्व में कलोनी के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे। एसडीएम मनीष बिष्ट को ज्ञापन सौंप कहा कि उनका क्षेत्र रुद्रपुर और किच्छा विधानसभा के अंतर्गत आता है। इसे साल 2017 में नगर निगम में शामिल किया गया था। यहां कलोनी काटने के लिए जिला विकास प्राधिकरण से स्वीति नहीं ली गई। जिस कारण लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में पानी की निकासी न होने से कलोनी में जलभराव हो जाता है। जिससे लोगों को दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। नगर निगम की ओर से सफाई के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। सचिन छाबड़ा ने कहा कि सरकारी भूखंडों पर अतिक्रमण कर उन्हें बेचा जा रहा है तथा पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। इससे बीमारियां फैलने का भी खतरा बना है। उन्होंने कहा कि खाली पड़े भूखंडों में पानी एकत्र हो रहा है। बारिश का पानी सड़कों पर एकत्रित होने से लोगों के घरों में घुस रहा है। जनहित में समस्या का जल्द निदान किए जाने की मांग की। इस मौके पर हरीश सिंह, प्रकाश सिंह देउपा, गंगाधर, रामष्ण, आनंद रावत, हरीश चंद्र, देवकीनंदन, विजय कुमार, दीवान सिंह, संजू, कविता पांडेय, गीता देवी, रानी शर्मा, संगीता यादव, अनीता देवी, संगीता चौरसिया, मानवती, विमला जोशी, माया बिष्ट आदि मौजूद रहे।