वार्षिकोत्सव में बिखेरी रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा
नई टिहरी : प्रतापनगर ब्लॉक की भदूरा पट्टी के पीएमश्री स्कूल केंद्रीय विद्यालय सौड़खांड़ के वार्षिकोत्सव में शुक्रवार को छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की छटा बिखेरी। उन्होंने गढ़वाली, जौनसारी और हिंदी गीतों की प्रस्तुति पर अभिभावकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान शिक्षा के साथ ही अन्य गतिविधियों में प्रतिभाग करने वाले उत्कृष्ट छात्रों को सम्मानित किया गया।
शुक्रवार को केवि सौड़खांड़ के वार्षिकोत्सव का राज्य आंदोलनकारी देवी सिंह पंवार, जीआईसी गलियाखेत के प्रधानाचार्य दिवाकर पैन्युली, ग्राम प्रधान चंद्रशेखर पैन्यूली और लंबगांव व्यापार मंडल अध्यक्ष युद्धवीर सिंह राणा ने दीप जलाकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि केवि में न्यूनतम शुल्क में गुणवत्तापरक शिक्षा मिल रही है। भदूरा ही नहीं बल्कि पूरे प्रतापनगर क्षेत्र को इस स्कूल का लाभ मिल रहा है। प्राचार्य वेद प्रकाश ने स्कूल की प्रगति आख्या और भविष्य के कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने मां शारदे सरस्वती से कार्यक्रम की शुरुआत की। उसके बाद एक्शन गीत और गुजराती नृत्य आकर्षण का केंद्र रहा। उन्होंने राजस्थानी नृत्य, गढ़वाली और जौनसारी मंडाण, एक भारत श्रेष्ठ भारत नृत्य के साथ साथ योग का भी प्रदर्शन किया। (एजेंसी)