आयोग ने पीसीएस-जे परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी किए
हरिद्वार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायधीश परीक्षा-2023 की प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। पीसीएस-जे की प्रारंभिक परीक्षा 30 अप्रैल को राज्य के विभिन्न नगरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस संबंध में आयोग की ओर से वेबसाइट पर सूचना जारी कर दी गई है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि आयोग ने एक मार्च 2023 को नोटिफिकेशन जारी कर उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज न्यायाधीश परीक्षा-2023 के लिए अभ्यर्थियों से अनलाइन आवेदन मांगे थे। नोटिफिकेशन में न्याय विभाग के अंतर्गत सिविल न्यायधीश के 16 पदों पर अंतिम तिथि 21 मार्च तक अनलाइन आवेदन मांगे गए थे। बताया कि पीसीएस-जे की (वस्तुनिष्ठ प्रकार की) प्रारंभिक परीक्षा 30 अप्रैल (रविवार को) उत्तराखंड राज्य के विभिन्न नगरों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित कराई जाएगी। इस परीक्षा के लिए योग्य पाए गए अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आयोग की अधित वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। योग्य अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। किसी अन्य माध्यम से अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किए जाएंगे। सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि पीसीएस-जे की प्रारंभिक परीक्षा के लिए बनाए गए परीक्षा केंद्र और अभ्यर्थियों की संख्या आयोग की ओर से जल्द जारी की जाएगी।