कोटद्वार-पौड़ी

बाढ़ सुरक्षा कार्यों की गुणवत्ता में कोताही बर्दाश्त नहीं : आयुक्त

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

अधिकारी मंडल मुख्यालय पर बैठने का रोस्टर उपलब्ध करवाएं
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : आयुक्त गढ़वाल ने राजकीय सिंचाई विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि बाढ़ सुरक्षा कार्यों के तहत गतिमान 40 कार्यों को तय समय सीमा के भीतर गुणवत्ता के साथ पूरा करें। कहा कि बाढ़ आने के दौरान बाढ़ सुरक्षा कार्य की गुणवत्ता से लोगों के जान व माल की सुरक्षा सुनिश्चित होती है, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने मण्डलीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि अतिरिक्त प्रभार वाले अधिकारी मंडल मुख्यालय पर बैठने का रोस्टर प्राथमिकता के अधार पर उपलब्ध करवायें।
वित्तीय वर्ष 2022-23 में जिला योजना, राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित व बाह्य सहायतित योजनाओं की वित्तीय व भौतिक प्रगति को लेकर आयुक्त गढ़वाल सुशील कुमार ने आयुक्त गढ़वाल कार्यालय सभागार में मण्डल स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में बताया गया कि गढ़वाल मंडल में सामान्य चिकित्सकों के 900 सेन्शन पदों के सापेक्ष शतप्रतिशत चिकित्सक उपलब्ध है, जबकि विशेषज्ञ चिकित्सकों के सेन्शन 645 पदों के सापेक्ष केवल 231 चिकित्सक उपलब्ध हैं। रेडियोलॉजिस्ट व कार्डियोंलॉजिस्ट की भारी कमी बताई गयी है। आयुक्त गढ़वाल ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पीपीपी मोड़ पर संचालित डीएच पौड़ी, सीएचसी पाबौ व घंडियाल पर निरंतर निगरानी करना सुनिश्चित करें। प्राथमिक शिक्षा विभाग द्वारा राज्य सैक्टर योजना से स्कूलों में कम्प्यूटर आपूर्ति की धीमी गति पर आयुक्त गढ़वाल ने शिक्षा विभाग के सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिये कि चालू वित्तीय वर्ष में राज्य सेक्टर में 20 करोड़ की डिमाण्ड करते हुए विद्यालयों में कम्प्यूटर आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। आयुक्त गढ़वाल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जल जीवन मिशन के तहत संयोजन स्थापित होने के उपरान्त ऐसे विद्यालयों की सूची उपलब्ध करायें, जिनमें पानी की आपूर्ति नहीं है। उन्होंने केन्द्र पोषित योजना से संचालित सर्व शिक्षा अभियान के तहत गतिमान भवन व चार दीवारी सम्बन्धी 45 कर्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के निर्देश दिये हैं। आयुक्त गढ़वाल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सीबीएसई व आईसीएसई बोर्ड के प्रत्येक प्राईवेट स्कूल की कमेटी में एक सरकारी कर्मचारी के तौर पर एक शिक्षक को शामिल करवाना सुनिश्चित करें। प्रदेश में उद्यानीकरण को लेकर आयुक्त गढ़वाल ने उद्यान विभाग के अधिकारियों को सेब व कीवी में विशेष जोर दिये जाने के नर्देश दिये। उन्होंने मंडल में सेब की क्लोनल रुट स्टॉक नर्सरी तैयार करने को कहा है, ताकि काश्तकारों को सेब की पौध के लिए हिमाचल की दौड़ न लगानी पडे़। बैठक में अपर निदेशक पशुपालन डॉ. अशोक कुमार, अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा महावीर बिष्ट, एडी प्राथमिक शिक्षा बीएस रावत, संयुक्त निदेशक उद्यान डॉ. रतन कुमार, उपनिदेशक रेशम प्रदीप कुमार, एडी सहकारिता केपी अवस्थी, अधीक्षण अभियन्ता लोनिवि पीएस बृजवाल, अधीक्षण अभियन्ता पेयजल संजय शर्मा, एससी पीजीएसवाई अरुण कुमार, मण्डलीय अर्थ एवं संख्याधिकारी शिल्पा भाटिया आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!