बगैर रजिस्ट्रेशन पर्यटन कार्यो से जुड़े बाहरी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें: कमिश्नर
नैनीताल। नैनीताल में बगैर रजिस्ट्रेशन पर्यटन कार्य कर रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गैर पंजीत होटलों और यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले संचालकों के खिलाफ भी प्रशासन ने सख्ती बरतने की तैयारी कर ली है। शुक्रवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पर्यटन सीजन की तैयारियों और व्यवस्थाओं को लेकर बैठक में अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दिए। आयुक्त ने कहा कि सीजन व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो, इसके लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्य करना होगा। नैनीताल क्लब स्थित सभागार में आयोजित बैठक में आयुक्त दीपक रावत ने कहा कि बोटिंग, साइकिलिंग, कयाकिंग, घुड़सवारी, बाइकिंग आदि पर्यटन कार्यों से जुड़े सभी लोगों का सत्यापन किया जाए। उन्हें नगर पालिका की ओर से पहचान पत्र जारी किए जाएं। कहा कि शहर में सिर्फ वही लोग कार्य करेंगे, जिन्हें संबंधित कार्य के लिए पंजीत किया गया हो। टैक्सी संचालकों की ओर से यात्रियों से मनमाना किराया वसूले जाने का संज्ञान लेते हुए आयुक्त ने एआरटीओ को निर्देश दिए कि वे शहर के मार्गों का किराया निर्धारित कर सार्वजनिक स्थलों पर होर्डिंग और बैनर लगाएं। पंत पार्क और अन्य क्षेत्र में अवैध रूप से फड़-खोखे लगा कारोबार कर रहे लोगों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। जिन्हें नगर पालिका की ओर से पंजीत किया गया है, यहां वे ही अस्थायी दुकानें लगाएंगे। उन्होंने ऐसे लोगों के आईडी कार्ड बनाने के निर्देश दिए।
इस मौके पर आईजी नीलेश आनंद भरणे, डीएम वंदना सिंह चौहान, एसएसपी पंकज भट्ट, एमडी केएमवीएन ड़ संदीप तिवारी, जीएम ऐपी बाजपेई, नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, एसडीएम परितोष वर्मा, पर्यटन अधिकारी बृजेंद्र पांडे, एसपी सिटी ड. जगदीश चंद्रा, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट, महासचिव वेद साह, त्रिभुवन फर्त्याल, रुचिर साह आदि रहे।
ये निर्णय भी लिए
-रूसी बाईपास पर लाइट, सीसीटीवी कैमरे और शौचालय की व्यवस्था की जाएगी।
-पर्यटन स्थलों के लिए पीडब्ल्यूडी साइनेज बोर्ड लगाएगी।
-पर्यटकों को नैनीताल के संबंध में ब्रोसर वितरित किए जाएंगे।
-निजी वाहनों का टैक्सी में संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित होगा।
-स्कूली बच्चों को गेट के आगे सड़क पर नहीं, बल्कि स्कूल परिसर में उतारा जाएगा।
-अगले वर्ष से पर्यटन सीजन के दौरान स्कूलों के वार्षिकोत्सव नहीं होंगे।
-सीवर के पानी को झील में जाने से तत्काल रोका जाएगा।
-नगर पालिका में बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही कार्मिकों को वेतन दिया जाएगा।
-मैट्रोपोल में जमा सैकड़ों कूड़ेदान हटाकर नारायण नगर क्षेत्र में रखे जाएंगे।
-मालरोड पर बंद पड़ी करीब छह सौ स्ट्रीट लाइटें चलाई जाएंगी।
-नैनीताल में संचालित गैर पंजीत होटलों की सूची तैयार की जाएगी।
-नाव, घोड़ा, रिक्शा, टैक्सी आदि के संचालन में अनियमितताओं पर लाइसेंस निरस्त होगा।
-टिफिन टप में तय सीमा तक ही घोड़ों से पर्यटकों को ले जाएगा जाएगा।