जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : लगातार उठ रही मांग के बाद भी कोटद्वार शहर में अतिक्रमण नहीं हटने पर उत्तराखंड विकास समिति ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि शहर के हित को लेकर शासन-प्रशासन लापरवाह बना हुआ है।
समिति के अध्यक्ष जानकी बल्लभ मैंदोला की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि शहर में अवैध अतिक्रमण नासूर बनता जा रहा है। बावजूद अतिक्रमण को लेकर अधिकारी हाईकोर्ट के आदेशों की अनदेखी कर रह रहे हैं। सरकारी तंत्र अवैध अतिक्रमण करने वाले रसूखदार लोगों पर कार्रवाई करने से बच रहा है। वक्ताओं ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए भी शासन-प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। कहा कि लचर कानून व्यवस्था के चलते आए दिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो रही है। बैठक में कोटद्वार में सिटी बस संचालन न किए जाने पर भी आक्रोश व्यक्त किया। बैठक में नगर की समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी से एक माह में एक कैंप लगाने का भी सुझाव रखा गया। इस मौके पर गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, दुर्गा प्रसाद दूबे, चंद्रप्रकाश नैथानी, मनोहर लाल बड़थ्वाल, विपुल उनियाल मौजूद रहे।