सत्यापन अभियान में लापरवाही, भड़के कांग्रेसी
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर में लगातार बढ़ रहे अपराध पर कांग्रेस ने रोष व्यक्त किया है। कहा कि शहर में सत्यापन अभियान को लेकर भी पुलिस लापरवाह बनी हुई है। यही नहीं शहर में नशे का कारोबार भी तेजी से बढ़ रहा है।
इस संबंध में कांग्रेस नेताओं ने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार को ज्ञापन दिया। बताया कि उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे होने के कारण गढ़वाल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में भी आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है। पुलिस का ध्यान केवल कौड़िया चैक पोस्ट पर रहता है। जबकि, अपराधी अन्य मार्गों से होते हुए कोटद्वार शहर में प्रवेश कर जाते हैं। यही कारण है कि शहर में लगातार नशे का कारोबार भी लगातार बढ़ता जा रहा है। स्मैक का बड़ा रैकेट चलाने वालों तक पुलिस नहीं पहुंच पा रही है। कहा कि शहर के संदिग्ध इलाकों में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति का सत्यापन किया जाना चाहिए। कांग्रेस ने शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने की मांग उठाई। कहा कि नेशनल हाईवे पर रेहड़ी-ठेली बेतरतीब तरीके से खड़ी रहती है। लेकिन, पुलिस सिर्फ वाहनों के चालान में ही जुटी रहती है। इस मौके पर विनोद डबराल, प्रवेश रावत, कृपाल सिंह, महावीर सिंह नेगी, गोपाल गुसाईं, गबर सिंह आदि मौजूद रहे।