नई टिहरी : श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की समिति ने बुधवार को राजकीय महाविद्यालय देवप्रयाग में सत्र 2024-25 की संबद्धता विस्तारीकरण को लेकर निरीक्षण किया। समिति ने संयोजक कला प्रो. महंत मौर्य एवं संयोजक विज्ञान प्रो. योगेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में महाविद्यालय का भौतिक निरीक्षण करते हुए सभी प्रपत्रों की जांच की। महाविद्यालय में संबद्धता के नोडल अधिकारी डॉ. एमएन नैडियाल ने समिति सभी दस्तावेजों व भौतिक सामग्री की जानकारी दी। समिति ने पुस्तकालय, प्रयोगशाला, व्याख्यान कक्ष आदि के निरीक्षण के बाद विवि की संबद्धता विस्तारीकरण को आख्या प्रेषित की। निरीक्षक समिति में डॉ. प्रताप सिंह बिष्ट, डॉ. वंदना, डॉ. अरविंद मोहन पैन्यूली, डॉ. शालिनी रावत, प्रो. एएन सिंह एवं लोनिवि एई यतेन्द्र सिंह रावत शामिल रहे। (एजेंसी)