झूलाघाट में 72 घंटे से संचार सेवा ठप

Spread the love

 

पिथौरागढ़। बीएसएनएल की संचार सेवा बहाल नहीं होने से लोग परेशान है। तीन दिन से संचार सेवा बन्द होने से लोगों के सरकारी विभागों के काम नहीं हो रहे हैं। सीमांत क्षेत्र में संचार सेवा आये दिन बन्द होने से पोस्ट अफिस, बैक, सीएससी केन्द्र व अन्य सरकारी विभागों में कामकाज बंद पड़ने से लोगों में काफी रोष है। जिससे लाखों का कारोबार प्रभावित हुआ है। सरकारी विभाग में काम न होने से दूर – दराज से आये लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय नागरिक दिवाकर भट्ट ने बताया आये दिन लाइट न होना, हल्की बूंदाबादी व आंधी तूफान आने से भी बीएसएनएल की सेवा बन्द हो जाती है। जिसके चलते लोगों को गैस बुकिंग करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। भट्ट ने कहा सरकार ने यहां लोगों की सुविधा को देखते हुए अन्य कम्पनी के टावर भी स्थापित करने चाहिए। लोगों ने विभाग से बदहाल संचार सेवा को जल्द से जल्द सुचारु करने की मांग की। सीमान्त क्षेत्र कानडी, बलतडी, गेठीगडा, अमतडी, रणवा,तालेश्वर, सिमलखेत के लोग बदहाल संचार सेवा को देखते हुए नेपाली सिम उपयोग करने को मजबूर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *