जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। पुलिस का मिशन हौसला लोगों का उत्साह बढ़ा रहा है। जिले की पुलिस कोरोना काल में लोगों की भरपूर मदद कर रही है। जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाने के साथ ही अन्य मदद भी कर रही है। पौड़ी पुलिस सात दिन में 285 जरूरतमंद लोगों की मदद कर चुकी है। लोग भी कम्युनिटी बास्केट में खूब मदद कर रहे है।
कोरोना महामारी की दूसरी लहर में जरूरतमंदों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाने के लिए पौड़ी पुलिस ने सभी थाने व चौकियों में कम्युनिटी बास्केट बनाए हुए है। इन कम्युनिटी बास्केट में लोग जरूरतमंद व्यक्तियों के लिये राशन, सब्जी, दवाई और मेडिकल उपकरण दे रहे है। पौड़ी जिले की पुलिस ने मिशन हौसला के तहत जरूरतमंदों तक राशन, दवाई और आक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए। अभी तक पुलिस 285 व्यक्तियों की मदद कर चुकी है। जनपद पौड़ी गढ़वाल की एसएसपी पी. रेणुका देवी के निर्देशन में जिले के समस्त थानों में मिशन हौसला के तहत कम्युनिटी बास्केट सेवा शुरू की गई है। जिसका मुख्य उद्देश्य इस कोरोना काल में जरूरतमंद व्यक्ति को सहायता पहुंचाना है। एसएसपी पी. रेणुका देवी ने बताया कि कम्युनिटी बास्केट में स्थानीय लोग सहयोग कर रहे है। अभी तक जिले में कम्युनिटी बास्केट में 61 व्यक्तियों की ओर से अब तक 19 कुंतल 30 किलो चावल, 19 कुंतल 70 किलो आटा, झगोंरा 1 कुंतल, 350 किलो दाल, 140 किलो मसालें, 220 लीटर तेल, सब्जियां, 2 कुंतल 40 किलो चीनी, 70 सोयाबड़ी 40 किलो सब्जी, 23 आक्सीजन सिलेंडर, 17 रिफिल सिलेंडर, 1 ऑक्सीजन मशीन, 2 फ्लोमीटर, 1 ऑक्सोमीटर, 10 पीपीई किट, मास्क, सैनिटाइजर, मेडिकल उपकरण देकर अपना योगदान दिया गया। एसएसपी ने बताया कि कम्युनिटी बास्केट सेवा से जनपद पुलिस अभी तक 285 असहाय/जरूरतमंद व्यक्तियों की मदद कर चुकी है। जरूरतमंदों की मदद के लिए कम्युनिटी बास्केट सेवा संचालित की जा रही है। जिसमें लोग बड़ी संख्या में सहयोग कर रहे है। लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी संचालित किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि किसी भी व्यक्ति को मदद की जरूरत हो तो वह 112 हेल्पलाइन नंबर पर मदद मांग सकता है।