समय पर चुनावी तैयारियां पूरी करेंरूआयुक्त
उत्तरकाशी। मंडलायुक्त सुशील कुमार ने उत्तरकाशी स्थित जिला सभागार में जनपद स्तर पर नामित नोडल अधिकारियों के साथ विधानसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों को शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही कोविड नियमों के पालन पर जोर दिया। गुरुवार को मंडलायुक्त सुशील कुमार ने चुनाव संपन्न कराने संबंधी जरूरी बिंदुओं पर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए पोलिंग पार्टियों के लिए मतदेय स्थलों पर सभी मूलभूत सुविधाएं बहाल करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिन बूथों पर पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त है, उनकी तत्काल मरम्मत कर बहाल करें। उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमण के चलते निर्वाचन कार्य हमारे लिए चुनौतीपूर्ण भरा होगा। इसलिए कोविड -19 संक्रमण के चलते 50 प्रतिशत मतदान कार्मिक रिजर्व में तैनात किये जाएं। जो कार्मिक निर्वाचन कार्यों में लगे हैं, उन्हें यदि कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगायी जानी है तो अवश्य लगवा दी जाय। जनपद में बूथ प्रतिशत बढ़ाने पर विशेष जोर देने की जरूरत है। मतदाताओं को वर्चुअल व अन्य माध्यमों से जागरूक कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करें। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित ने निर्वाचन से जुड़ी तैयारियों के बारे में जरूरी जानकारी दी। बैठक में डीआईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल, सीडीओ गौरव कुमार , एसपी पीके राय , एडीएम तीर्थपाल सिंह, एसडीएम चतर सिंह चौहान, शालिनी नेगी आदि थे।