कांग्रेस के प्रदर्शन को बताया हास्यपूर्ण
जयन्त प्रतिनधि।
कोटद्वार। भारतीय जनता पार्टी के नगर उपाध्यक्ष एवं नामित पार्षद पंकज भाटिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर कांंग्रेस द्वारा किये गये प्रदर्शन को हास्यास्पद बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पकौड़े तलकर विरोध प्रदर्शन कर उन लोगों का अपमान किया है जो स्वाभिमान के साथ पकौड़े बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करते है।
प्रेस को जारी बयान में पंकज भाटिया ने कहा कि 60 साल तक सत्ता में रहने वाली पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बेरोजगारी के मुद्दे पर प्रदर्शन तब हास्यास्पद लगता है, जब देश के प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर भारत की बात करते हुए देश के युवाओं के लिए प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत सस्ती ब्याज दर पर रोजगार देने की बात कर रहे है। वहीं प्रदेश सरकार द्वारा वीर चंद्र सिंह गढ़वाली स्वरोजगार योजना के तहत प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सब्सिडी देकर ऋण दिया जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस द्वारा देश के प्रधान सेवक के जन्मदिन पर इस तरह के प्रदर्शन हास्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर बौखला गई है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश विकास की ओर अग्रसर है। युवा केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर स्वरोजगार को अपना रहे है और आत्म निर्भर बन रहे है।