भेषज संघ की बैठक में हुई व्यापक चर्चा
रुद्रप्रयाग। जिला भेषज एवं सहकारी विकास संघ लिमिटेड रुद्रप्रयाग संचालक मंडल की बैठक संघ के नवनिर्मित भवन औद्योगिक क्षेत्र भटवाड़ी सैंण में संपन्न हुई। बैठक में नवनिर्मित भवन के उद्घाटन करवाने, संघ की वार्षिक बैठक बुलाने तथा इस वर्षा काल में संघ की नर्सरी से लगभग 25000 औषधीय प्रजाति के पौधे निशुल्क तथा 4500 औषधीय प्रजाति के पौधे सशुल्क वितरण करवाने पर भी प्रसन्नता व्यक्त की गयी। इसके अतिरिक्त संघ के सहयोग से भेषज विकास इकाई के द्वारा लगभग 17000 बड़ी इलायची के पौधे भी जनपद में किसानों को निशुल्क वितरण किए गए। आज तक की वार्षिक प्रगति एवं आय व्यय पर विचार करते हुए सहमति प्रदान की गई संचालक मंडल की बैठक संघ के अध्यक्ष कपूर सिंह रावत की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक के शुभारंभ से पहले संचालक मंडल के सभी सदस्यों ने संघ परिसर में लाल चंदन के बीजों का रोपण किया। बैठक में संघ के अध्यक्ष कपूर सिंह रावत,उपाध्यक्ष देवी प्रसाद थपलियाल,राज्य सरकार द्वारा नामित डायरेक्टर अनुसूया पटवाल, डायरेक्टर निर्मला, संघ के संचालक मुकेश चंद्र व राम सिंह पवार उपस्थित थे। बैठक का संचालन प्रबंध निदेशक वाचस्पति सेमवाल ने किया।