किसानों-राइस मिलर्स के बीच बनी धन क्रय की सहमति

Spread the love

रुद्रपुर। जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने धान खरीद सत्र 2021-22 को लेकर किसान संघ के पदाधिकारियों, राइस मिलर्स के सदस्यों, संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान किसानों और राइस मिलर्स के बीच विगत सत्र के मानकों के आधार पर ही सत्र 2021-22 में धान क्रय करने की सहमति बनी। सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने आरएफसी, खाद्य विभाग और मंडी सचिव को धान खरीद से पूर्व सभी धान क्रय केन्द्रों पर सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिये। ताकि धान क्रय के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। उन्होंने बैठक में सभी किसानों और मिलर्स के पदाधिकारियों को आश्वास्त किया जो भी समस्या समीक्षा के दौरान रखी गई है, उनका निस्तारण किया जायेगा। जो समस्या शासन स्तर की है उससे शासन को अवगत कराया जायेगा और जो जनपद स्तर की होगी उसे जनपद स्तर पर हल किया जायेगा। ताकि समस्याओं का निस्तारण शीघ्र हो सके।
ये रहे मौजूद- उपाध्यक्ष किसान आयोग राजपाल सिंह, अपर जिलाधिकारी जय भारत सिंह, ओसी नरेश चन्द्र दुर्गापाल, उप जिलाधिकारी प्रत्यूष सिंह, जिलापूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह, मुख्य कृषि अधिकारी अभय सक्सेना, संयुक्त किसान मोर्चा से जगदीश सिंह, कर्म सिंह, बलजीत सिंह, प्रेम सिंह महतो, दर्शन सिंह, मनप्रीत सिंह, राजेन्द्र सिंह, बलजिंदर सिंह, कुलदीप सिंह राइस मिलर्स के अध्यक्ष सचिन गोयल, डीके जुनेजा, राजू अग्रवाल, मंदीप सिंह, अनिल नारंग, जसवंत सिंह, आरएन सिंह, अरूण शर्मा, मंडी समिति के सचिव के साथ संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *