सफाई अभियान के साथ पेंटिंग, निबंध प्रतियोगिता आयोजित करें
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। शनिवार को जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे के नेतृत्व में उत्तराखंड पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत जिला पर्यटन विकास कार्यालय पौड़ी से लक्ष्मीनारायण मंदिर कोटद्वार रोड़ पौड़ी तक सफाई अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि लोगों को स्वच्छता की ओर जागरूक करने के लिए सफाई अभियान के साथ-साथ पेंटिंग, निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाय।
जिला पर्यटन विकास कार्यालय पौड़ी के तत्वावधान में उत्तराखंड पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत सफाई अभियान टीम को जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. जोगदण्डे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि 16-30 सितम्बर तक मनाए जा रहे उत्तराखंड पर्यटन स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत 27 सितम्बर को विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर किनाश पर्वत पर ट्रैकिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए नगर पालिका के सहयोग से सफाई अभियान चलाए जाएंगे। स्वच्छता कार्यक्रम में पर्यटन विकास कार्यालय के कर्मचारियों व उपस्थित लोगों ने लगभग 50 किलो कूड़ा एकत्रित कर नगर पालिका पौड़ी को निस्तारण के लिए सौंपा। इस अवसर पर सहायक निदेशक सूचना बद्री चंद नेगी, अध्यक्ष व्यापार सभा हेमेंद्र नेगी, सचिव देवेंद्र सिंह रावत, पर्यटन विभाग से नीलम रावत, रितेश नेगी, अनीता रावत, कांता सुंदरियाल, कृष्ण प्रताप सिंह, मनोज सिंह बिष्ट, अखिलेश आदि उपस्थित थे।