चिकित्सा शिविर आयोजित किया
बागेश्वर। कोविड महामारी के चलते स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा कर्मचारी लगातार जनता को सेवा दे रहे हैं। कपकोट के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. बृजेश रावत ने कपकोट के दूरस्थ गांव बोरबलड़ा जाकर गांव में चिकित्सा शिविर आयोजित किया। शिविर में 134 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करके दवाइयां वितरित की गई। कोविड महामारी को देखते हुए जिपं अध्यक्ष बसंती देव, विधायक बलवंत सिंह भौर्याल व प्रमुख गोविंद दानू से ग्रामीणों ने कहा कि गांव में कुछ लोगों को जुकाम, खांसी की शिकायत है उन्होंने स्वास्थ्य परीक्षण की मांग की। जिस पर जनप्रतिनिधियों ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा बीडी जोशी से इस संबंध में अवगत कराया। सीएमओ के निर्देश पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रावत स्वयं टीम लेकर 25 किमी पैदल गए तथा स्वास्थ्य परीक्षण किया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों को कोविड की जानकारी दी गई है। ग्रामीणों को दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं। टीम में स्वास्थ्य विभाग के ललित सिंह, सुंदर सिंह आदि शामिल थे। इधर क्षेपं सदस्य रूकमणि दानू, प्रधान मोतिमा देवी, विनोद सिंह, मान सिंह, चंदन सिंह ने विधायक व चिकित्साविभाग के अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। साथ ही प्रमुख गोविंद दानू ने चिकित्साधिकारी की सेवा भावना की प्रशंसा की है।