जरूरतमंदों को बांटे कंबल, भंडारे का आयोजन
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : सामाजिक कार्यकत्र्ता व उद्योगपति सुंदर सिंह चौहान ने अपने सुपोत्र पृथ्वीराज चौहान के पहले जन्मदिवस के अवसर पर जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। इस दौरान भंडारे का आयोजन भी किया गया।
शनिवार को सतपुली तहसील के मलेठी ग्राम में चौहान स्टोन क्रेशर में आयोजित कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। छात्राओं की आकर्षक प्रस्तुति के लिए सुंदर सिंह चौहान ने उन्हें प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया। वहीं, कार्यक्रम में कवि राकेश खंतवाल और हास्य कलाकार किशना बगोट ने अपनी प्रस्तुति से सभी का खूब मनोरंजन किया। इस मौके पर त्रिलोक चौहान, जितेंद्र चौहान, सुरेन्द्र मियां, सुरजन रौतेला, उम्मेद सिंह रावत, गंगा सिंह बिष्ट, प्रताप सिंह, माया देवी, नीलम नीलकंठ, इंदू करासी, सोनिया देवी चौहान, निकिता चौहान, नीलम चौहान, प्रेम सिंह रावत, सोभा बगोट, जगमोहन डांगी, सोनिया बिष्ट, ग्राम प्रधान मलेठी पिंकी देवी, कृपाल सिंह पंवार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पुष्पेंद्र राणा ने किया।