कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक के सामने कार्यकर्ता हुए बेइज्जत, महिला जिलाध्यक्ष ने दिया इस्तीफा
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोटद्वार में कांग्रेस पार्टी के लिए शनिवार का दिन विवादों से भरा रहा। पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक प्रकाश जोशी की मौजूदगी में कोटद्वार के दिग्गज नेता पर कार्यकर्ताओं से अभ्रदता करने का आरोप लगाने की चर्चा शहर भर में फैल गई।
सोशल मीडिया पर चली खबरों के अनुसार राष्ट्रीय समन्वयक प्रकाश जोशी की मौजूदगी में हुई कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक में कांग्रेस के दिग्गज नेता पर कार्यकर्ताओं को बेइज्जत करने का आरोप लगाया गया है। सूत्रों के अनुसार दिग्गज नेता द्वारा कार्यकर्ताओं की बेइज्जती करने से आहत महिला कांग्रेस कमेटी कोटद्वार की जिलाध्यक्ष कृष्णा बहुगुणा ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा भी कर दी। बताया जा रहा है कि दिग्गज नेता के ऐसे व्यवहार से कांग्रेस के कई कार्यकर्ता पार्टी से इस्तीफा देने की तैयारी कर रहे है।
जिलाध्यक्ष श्रीमती कृष्णा बहुगुणा का कहना है कि उन्होंने जिलाध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। लेकिन कांग्रेस कमेटी की प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य ने इस्तीफा मंजूर नहीं किया। उन्होंने बताया कि सरिता आर्य का उन्हें फोन आया था। सरिता आर्य ने कहा कि मैं तुम्हारा इस्तीफा स्वीकार नहीं करूंगी, वह जिस पद पर है उस पर ईमानदारी से कार्य करती रहे।