नीट परीक्षा में धांधली का आरोप, कांग्रेस ने फूंका पुतला

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नीट परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। कहा कि इस तरह की परीक्षाओं में धांधली कर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। कांग्रेसियों ने देश में बढ़ रही महंगाई पर भी आक्रोश व्यक्त किया।
मंगलवार को कार्यकर्ता तहसील परिसर के समीप स्थित तिराहे में एकत्रित हुए। यहां उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। कार्यवाहक जिलाध्यक्ष बलवीर सिंह रावत ने कहा कि नीट परीक्षा में बहुत बड़ी धांधली सामने आ रही है, जिससे लाखों की संख्या में बेरोजगार युवा सड़कों पर आंदोलन कर रहे है। उत्तराखंड प्रदेश की नियुक्ति परीक्षाओं में भी पेपर लीक व धांधली हुई है। डबल इंजन के सरकारों ने देश के युवाओं के सपनों पर कुठाराघात किया है। कहा कि पहले से देश महंगाई की मार झेल रहा है। लेकिन, अब लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित होते ही दूध के दामों में बढ़ोत्तरी कर दी है। साथ ही टोल टैक्स भी बढ़ा दिया है। केंद्र सरकार घोटालों पर अंकुश लगाने व महंगाई पर रोक लगाने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। नीट परीक्षा को निरस्त कर दोबारा परीक्षा करवाने की मांग की है। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष सुधा असवाल, रंजना रावत, गोपाल गुंसाई, नसीम अहमद, प्रवेश रावत, कृपाल सिंह नेगी, सतेंद्र सिंह रावत, प्रदीप नेगी, विजय नेगी, आशाराम, भारत, मोहन रावत, त्रिवेंद्र सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *