चमोली : आगामी नगर पंचायत चुनावों के देखते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी की अध्यक्षता में शनिवार को तैयारी बैठक की गई। बैठक में आगामी नगर पंचायत चुनावों को देखते हुए पार्टी जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने सभी कार्यकर्ताओं से मिलजुल कर चुनाव लड़ने और लड़ाने का आह्वान किया। बैठक में नपं के सात सभासदों और अध्यक्ष पद के लिए एक सौ से भी अधिक नाम सामने आये। बताया गया कि अभी नपंअ एवं वार्डों के आरक्षण की जानकारी नहीं आयी है, उसके बाद इन नामों पर विचार किया जाएगा। मौके पर निकाय चुनाव प्रभारी प्रदीप बुटोला, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दान सिंह नेगी, नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र बिष्ट, निर्वतमान नपंअ पुष्कर रावत, कुंवर सिंह बिष्ट, कुंवर सिंह रावत, सरोज शाह, जगदीश ढौंडियाल, प्रदीप कुंवर, पंकज रावत, जिपं सदस्य अनिल सिंह, मीना झिंक्वाण, संजय कुमार, सोबन सिंह, रमेश, संजय रावत आदि थे। (एजेंसी)