कांग्रेस ने की नियमित तौर पर पुस्तकालय खोलने की मांग
पिथौरागढ़। कांग्रेस ने जिला पुस्तकालय नियमित तौर पर खोलने की मांग की। कार्यकर्ताओं ने कहा पूरे दिन महज कुछ घंटे पुस्तकालय खुलने से सीमांत के छात्रों को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना मुश्किल हो रहा है। कहा दूर-दराज के बच्चों को इससे खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बुधवार को युकां जिलाध्यक्ष ऋषेंद्र महर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को ज्ञापन दिया और नियमित तौर पर पुस्तकालय खोलने की मांग की। महर ने कहा जिला पुस्तकालय को सुबह व शाम दो-दो घंटे खोला जा रहा है। महज कुछ घंटों के लिए पुस्तकालय खुलने से छात्रों को पढ़ाई करना मुश्किल हो गया है। दूर-दराज से पढ़ाई की उम्मीद में यहां पहुंचने वालों बच्चों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बच्चों के यहां पहुंचने से पहले ही पुस्तकालय के ताले बंद हो रहे हैं और उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। कहा बच्चों के भविष्य को देखते हुए नियमित तौर पर पुस्कालय खुलना चाहिए। चेतावनी देते हुए कहा इस पर ठोस निर्णय नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन होगा। इस मौके पर पंकज, शिवम, रवि, मनोज, शुभम, जगदीश, हर्षवर्धन, पवन, नवीन सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।