कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने नरेंद्रनगर में मांगे वोट
चमोली : गढ़वाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने नरेंद्रनगर क्षेत्र में भ्रमण कर कांग्रेस के पक्ष में वोट मांगे। पूर्व विधायक ओमगोपाल रावत एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर पार्टी प्रत्याशी का स्वागत किया। गुरुवार को नरेंद्रनगर पहुंचे पार्टी प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने नरेंद्रनगर बस अड्डे से पैदल चलकर नन्दीबैल तक रोड शो कर अपने लिए जनता से वोट मांगे। भ्रमण कार्यक्रम के तहत नरेंद्र नगर कुमार खेड़ा, आगराखाल, फकोट ,खाडी में जनसभा कर जनता से कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की। कांग्रेस प्रत्याशी गोदियाल ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में पहाड़ की मां-बेटियां सुरक्षित नहीं है। अंकिता के परिजन आज तक न्याय के लिए भटक रहे हैं। रोजगार पर बोलते हुए गोदियाल ने कहा कि ऑल वेदर रोड के चल रहे काम को उत्तराखंड से बाहर के व्यक्तियों को देकर स्थानीय ठेकेदारों को बेरोजगार किया गया है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत, पूर्व ब्लाक प्रमुख वीरेंद्र कंडारी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नरेंद्र नगर राजेंद्र राणा, पूर्व उपाध्यक्ष राजेंद्र गुसांई, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनवीर नेगी ,पूर्व सभासद जयपाल सिंह नेगी, राजेंद्र नेगी, राजपाल खरोला, रामविलास रावत आदि अनेको संख्याओं में महिलाए एवं कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे। (एजेंसी)